Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में SBI के ATM लूट के प्रयास को किया विफल, एटीएम लूट की अंतर्राजीय गैंग का पर्दाफाश

एसबीआई के एटीएम लूट की थी योजना, 6 बदमाश गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस को एटीएम लूट के अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। झुंझुनू कोतवाली टीम के साथ डीएसटी टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झुंझुनू में एसबीआई एटीएम बैंक की लोटन की योजना को जहां नाकाम कर दिया। वहीं एटीएम लूट की योजना बनाते 20000 के इनामी सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी व एटीएम तोड़ने के काम में आने वाले औजार भी पुलिस ने जप्त किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षकशरद चौधरी ने कोतवाली में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे और डीएसटी टीम के साथ मंड्रेला रोड पर हाउसिंग बोर्ड के मकान के पास पहुंचे। जहां पर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी हुई थी। गाड़ी में बैठे हुए लड़के एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को चारों तरफ से घेर लियाऔर लड़कों को हिदायत देकर पूछताछ की गई और सभी को यहां पर आने का कारण पूछा तो बताया कि संगीरा सर्कल के पास स्थित एसबीआई बैंक एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे थे। एटीएम तोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के औजार गैस कटर इत्यादि गाड़ी की डिग्गी में छुपा रखे थे। पुलिस ने इस मामले में डेनिश उर्फ नरेश पुत्र रामचंद्र निवासी जीत की ढाणी, विजय उर्फ भानु निवासी बामकाला की ढाणी थाना बबाई जिला नीमकाथाना, हफीज खान पुत्र जुमा खान निवासी गोविंदगढ़ जिला अलवर, धर्मपाल पुत्र महावीर निवासी बाढ़ की ढाणी थाना बबाई जिला नीमकाथाना, रणवीर पुत्र रतीराम निवासी थाना नूह हरियाणा, मोहनलाल निवासी थाना गुढामालानी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एटीएम काटने के विभिन्न प्रकार के औजार और फॉर्च्यूनर गाड़ी को जप्त किया गया। इस प्रकार झुंझुनू एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में और थाना कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस ने एटीएम लूटने की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। वही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाकर पीसी रीमांड लिया जाएगा। इसके बाद में प्रदेश के अन्य इलाकों से भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। वहीं पकड़े गए इन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी है जिसमें आरोपी डेनिश पर 18 मुकदमे, आरोपी विजय उर्फ भालू पर 15 मुकदमे, आरोपी धर्मपाल पर 14 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। डेनिस उर्फ नरेश थाना धनूरी का एचएस अपराधी भी है। जिसने योजना के अनुसार एटीएम लूट की वारदातें करने में माहिर नूंह जिले के हाफिज खान निवासी , नसवारी तथा रणवीर निवासी धान्धूका थाना नूंह सहित अन्य बदमाशों को एकत्रित कर वारदात के लिये लाया था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button