ताजा खबरसीकर

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने प्रभाष नारनोलिया व कृष्ण कुमार शर्मा को किया सम्मानित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मासिक बैठक सैन मंदिर में आयोजित हुई । बैठक में पिछले माह में किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं अक्टूबर माह में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में ट्रस्ट के नियमित कार्यक्रमों को सुचारू रूप से लागू रखते हुए ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य सरकारी योजना जन जन तक के तहत शिविर लगाकर अन्य योजनाओं के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार की दिव्यांगो के लिए स्कूटी योजना व दिव्यांग नव-दम्पति के लिए पांच लाख रुपए की अनुदान राशि के लिए अधिकाधिक आवेदन करवाने पर जोर दिया गया । इसके साथ आगामी चार नवंबर को होने वाले ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।बैठक में संरक्षक सुभाष जोशी, दीनदयाल जोशी , अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा , पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री रामनिवास शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रभाष नारनोलिया को दिल्ली के एक कार्यक्रम में डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने व ट्रस्ट के कार्यकर्ता कृष्ण कुमार को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया । बैठक में संरक्षक सुभाष जोशी, दीनदयाल जोशी, प्रकाश पासोरिया, अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रमेश छिंछासवाला, रामपाल कुमावत, अमित सोनी, हर्ष मुरारका, लोकित दईया, रोहित दईया, अनन्तराम सैन, महेश कुमावत, नितेश कुमार शर्मा, द्रोणाचार्य, गंगाधर, अमित कुमार, सुमित, चंदन जांगिड़, कुणाल वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button