पार्षद ने प्रेस वार्ता कर सदस्यता अभियान को फर्जीवाड़ा और भाजपा को बताया चिट फण्ड कम्पनी
झुंझुनूं, मान नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष खलील बुडाना के सानिध्य में पत्रकार वार्ता से भाजपा के सदस्यता अभियान का फर्जीवाड़ा करार दिया गया है । कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव व नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने उनको भी फर्जी तरीके से भाजपा का सदस्य बनाने का आरोप लगाया है । पार्षद सैनी ने बताया कि बजरंग दल के अध्यक्ष ठेकेदार रवि गुप्ता ने नगर परिषद में एक बार घर फोन करने की कहकर मोबाइल मांगा। मैंने जानकारी और पाड़ोसी होने के नाते मोबाइल दे दिया। उसने बात करने की बजाए सदस्य बना डाला। मुझे तो तब पता चला जब मेरे जानकारों के फोन मेरे पास आने लगे। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि भाजपा के रूप में देश के अंदर एक चिटफंड कंपनी काम कर रही है। इस कम्पनी के सेल्समैनों से अपने मोबाइल बचाकर रखना। नहीं तो विश्वास में लेकर आज तो सदस्य बना रहे हैं और कल किसी फर्जी मामले में फसा देंगे। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष खलील बुडाना ने पत्रकारों को बताया कि जो पार्टी अपने आप को चाल, चरित्र और चहरे तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताती है। उसके कार्यकर्ताओं के कारनामे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप सैनी के साथ ये ऐसा विश्वास घात कर सकते हैं तो पता नहीं इस सदस्यता अभियान में इन्होंने कितनों को बेफकूफ बनाया होगा। झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ने बताया कि जो पार्टी सरकार पर्ची वाली बनाती हैं वो सदस्य भी फर्जी ही बनाएंगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू