झुंझुनूताजा खबर

प्रसिद्ध उद्योगपति दलीप पीरामल ने किया SMTI कैम्पस का अवलोकन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का मुम्बई निवासी सुप्रसिद्ध उद्योगपति वी.आई.पी इण्डस्ट्रीज के चैयरमैन दलीप पीरामल, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन के ट्रस्टी ज्योति माहेश्वरी एवं विकास माखरिया द्वारा अवलोकन किया गया।

संस्थान पदाधिकारियों ने अतिथियों को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल्स व टूल्स के विषय में जानकारी देते हुए परिसर का अवलोकन करवाया। संस्थान में स्थापित 65 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट व केन्द्रीकृत वाटर हॉर्वस्टिंग सिस्टम का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने संस्थान को प्रेरणादायी संस्थान बताया। उन्होने कहा कि ज्योति माहेश्वरी फाउंडेण्शन द्वारा संचालित संस्थान आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित कार्यशालाओं मे सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान करा रहीं हैं। अतिथियों ने संस्थान द्वारा प्रदान किये जा रहे कुशल प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित तोप का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में अतिथियों को भेंट किया। अतिथियों का स्वागत आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम, फार्मसी कालेज प्राचार्य विवेक कौशिक व आई.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी ने पुष्पगुच्छ एवं दुप‌ट्टा भेंट कर किया।

Related Articles

Back to top button