ताजा खबरसीकर

लड़कियां देश का भविष्य है – जिला कलेक्टर

सीकर, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जनाना अस्पताल में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने छोटी बच्चियों के साथ केक काटकर बच्चियों को जन्म देने वाली अस्पताल की 25 नव प्रसूताओं को उपहार भेंट किया। जिला कलेक्टर शर्मा ने नव प्रसूताओं से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि लड़कियां हमारे देश का भविष्य है उनके जन्म पर हमें उनका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा की जब ये लड़कियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगी तो हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकेंगे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र चौधरी, संरक्षण अधिकारी जुगल किशोर, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, नरेंद्र सहित अस्पताल स्टाफ, महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button