झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

“मातृ – पितृ देवो भव शिवालय” का इस्लामपुर में हुआ भूमि पूजन

श्रीमती सरला देवी सैनी के आशीर्वाद से हो रहा है शिवालय का निर्माण

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में आज शक्ति पर्व नवरात्रि के दौरान और मां करणी के जन्मोत्सव अश्विन सप्तमी को कस्बे के वार्ड नंबर चार सांखला कॉलोनी में स्थित बालाजी मंदिर परिसर में मातृ – पितृ देवो भव शिवालय का भूमि पूजन कार्यक्रम विद्वान पंडितगणो, समस्त समाज की मातृ शक्ति एवं पितृ तुल्य बुजुर्गो के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। झुंझुनू से पंडित रविकांत शर्मा एवं पंडित मनीष बावलिया तथा इस्लामपुर से पंडित नवल किशोर शर्मा एवं पंडित प्रशांत शर्मा ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मातृ – पितृ देवो भव शिवालय का निर्माण श्रीमती सरला देवी सैनी के आशीर्वाद से उनके पुत्रों द्वारा अपने माता-पिता श्रीमती सरला देवी – स्वर्गीय श्री नत्थूराम सैनी एवं पितृ शक्ति को समर्पित करते हुए करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती सरोज एवं श्री छोटू राम सैनी ने विधिवत पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीमती सरला देवी के सबसे अनुज पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिवालय वर्तमान की युवा पीढ़ी को माता और पिता की सेवा देव तुल्य मान कर करने की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। वही संपूर्ण शिव परिवार यहां पर विराजमान होने से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती सब की मनोकामनाएं पूरी करेंगे। वही इस मंदिर परिसर में मां करणी, मां संतोषी, राधे कृष्णा इत्यादि अन्य मंदिरों का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है कोई भी धर्म प्रेमी भामाशाह इसके निर्माण के लिए सहर्ष आमंत्रित है।

Related Articles

Back to top button