झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल के छात्र-छात्राओं ने 68वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि 18 से 22 अक्टूबर के बीच के. एस. स्कूल बगड़ में आयोजित 14 वर्षीय बालक व बालिका प्रतियोगिता में डिफेंस स्कूल ने विजेता का खिताब जीता। स्कूल के नारायण रावत ने गोला व तस्तरी फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, करन ने 600 मी. दौड़ में कांस्य पदक जीता, कनिष्क सैन ने 80 मी० बाधा दौड़ में सिल्वर, 100 गुना चार रेस में करन, राजवीर, कनिष्क, निखिल ने गोल्ड मेडल आप्त किया। वहीं 100 गुणा चार मी० रिले में प्रिंस स्कूल के आयुष, हर्षित गौरव, अमन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
वहीं 17 व 19 वर्षीय बालक वर्ग में डिफेन्स स्कूल के प्रदीप ने 800 मी० रेस में गोल्ड मेडल, सुशील श्योराण ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर, हंसराज धायल ने तस्तरी फेंक में गोल्ड, सन्चिन गरवाल ने 5000 मी०पैदल चाल में गोल्ड प्राप्त किया। इसी के साथ नारायण रावत, करन, कनिष्क, प्रदीप कुमार, सुशील श्योराण, हे सराज, सन्चिन गढवाल सभी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वहीं प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने विजेता छात्रा को शुभकामनाएँ दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीइस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल अनिता शर्मा, महेन्द्र सैनी, कोच मानवेन्द्र, दिलबर नेगी, संदीप योगीव सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।