ताजा खबरसीकर

महाराव शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी रलावता का किया निरीक्षण

स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने

सीकर, जिले के रलावता—जीणमाता में नवनिर्मित होने जा रही महाराज शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण एकेडमी के निरीक्षण के लिए बुधवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी रलावता पहुंचे। इस दौरान स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा निदेशक ने अकादमी का निरीक्षण कर सिविल निर्माण कार्यों में तेजी लाकर जनवरी 2025 तक इंटरनल रोड, बाउंड्री, इलेक्ट्रिक वर्क, सेनेटरी वर्क, खेल मैदान तथा अन्य आवश्यक शेष कार्यों को पूर्ण करने के दिशा—निर्देश दिए।

स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने एकेडमी के कैचमेंट एरिया में आने वाले विद्यालयों राउमावि मोहनपुरा, राउमावि रूपगढ, राउमावि दुधवा के भौतिक संसाधनों एवं शैक्षणिक स्तर कंप्यूटर लैब कक्षा—कक्ष का निरीक्षण किया तथा कक्षा में बच्चों से विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के प्रश्न किये तथा बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर दिए एवं रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत बुक्स पढ़कर सुनी गई। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर एजुकेशन एवं एग्रीकल्चर कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर आशीष मोदी और एसपीडी अविचल चतुर्वेदी द्वारा मोहनपुरा में प्रथम क्लास के छात्र को गोद में लेकर बोर्ड पर पढ़वाया। इस दौरान उन्होंने मिड—डे—मील का खाना चख कर निरीक्षण किया जिसमें भोजन की गुणवत्ता इसी प्रकार बनाएं रखने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने रूपगढ के विद्यालय में समस्त गतिविधियों यथा पुस्तकालय, वोकेशनल शिक्षा, विज्ञान लैब की जानकारी प्राप्त की। राउमावि दुधवा की कक्षाओं में अध्यापन का निरीक्षण के साथ ही स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया तथा खेल कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्कूल खेल फेडरेशन द्वारा आयोजित सेपक टकरा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी नंदू कुमारी वर्मा राउमावि दुधवा के साथ फ़ोटो खिंचवाकर खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंनें भौतिक स्वरूप एवं व्यवस्थाएं अच्छी प्रदान करने पर खुशी जताई। सभी संस्था प्रधानों को निरीक्षण के दौरान संबलन प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही के दिशा—निर्देश दिए।

इस दौरान एडीपीसी सीकर राकेश लाटा,जिला शिक्षा अधिकारी सीकर शीशराम कुल्हरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ़ हेमाराम बलाई, तहसीलदार विवेक कटारिया , नायब तहसीलदार विजय भाकर , आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियंता महेंद्र वासुदेव, सहायक अभियंता खुमाराम, संदीप कुमार साथ रहें।

Related Articles

Back to top button