Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ज्वेलरी शॉप में आगे चौकीदार, अंदर सीसीटीवी फिर भी लाखों के आभूषण चुरा ले गए चोर

मुख्य बाजार में ज्वेलरी शॉप के टूटे ताले

घटना के बाद डीवीआर मशीन भी ले गए चोर अपने साथ

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के मुख्य बाजार में घंटाघर व गढ़ चौराहे के बीच स्थित एक ज्वेलरी शॉप के बीती रात ताले टूट गए। घटना का पता रविवार की सुबह चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर डीवाईएसपी अनिल कुमार एवं सीआई दिलीपसिंह भी पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रिणी कुआ क्षेत्र के रहने वाले छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में दुकान रावतमल बजरंगलाल फर्म के नाम से ज्वेलरी शॉप है। शनिवार की देर रात अज्ञात चोर कार से सवार हो आए तथा दुकान के पीछे एक खाली प्लाट से दुकान की छत पर आ गए और सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना में चोरी हुए सामान का अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है। घटना के बाद चोरों ने सीसीटीवी फुटेज के लिए लगी डीवीआर मशीन भी अपने साथ ले गए। जबकि उक्त दुकान की रखवाली के लिए ज्वेलर्स द्वारा एक चौकीदार भी रखा हुआ है, जो दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर चौकीदारी कर रहा था और अंदर से चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button