ताजा खबरनीमकाथाना

सैकड़ों दिव्यांगों पर मंडराया पेंशन बंद होने का संकट

विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यूडीआइडी कार्ड नहीं हो रहे समय पर जारी

उदयपुरवाटी, सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की स्थानीय इकाई द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर उपखंड अधिकारी के मार्फ़त जिला कलेक्टर नीमकाथाना को ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भरत प्रजापति की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया है। संस्था के उपखंड प्रभारी एडवोकेट अजय तसीड़ ने बताया उपखंड स्तर पर पिछले तीन सालों से दिव्यांगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प नहीं लगे है। सर्टिफिकेट से वंचित दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं।
तसीड़ ने बताया नीमकाथाना पीएमओ ऑफिस यहां से 45 किलोमीटर दूर है। जहां ऑफिस में विशेष योग्यजनों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन में बताया है कि समय पर दिव्यांगों के यूडीआइडी कार्ड अप्रूवल नहीं करने से सैकड़ों दिव्यांगों की पेंशन बंद हो गयी। अधिकतर की पेंशन सत्यापन नहीं हो रही है। उन्होंने जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि महीने में एक बार उपखंड स्तर पर दिव्यांगों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट कैम्प लगाया जावें। जिससे मौके पर ही यूडीआइडी कार्डों का सत्यापन किया जावें। पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, भगीरथ सैनी, सज्जन सैनी, एडवोकेट मुनेश तसीड़, शीशपाल सैनी, दिव्यांग राकेश कुमार, दिव्यांग भरत प्रजापति सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button