बुधगिरी मढी के महंत दिनेश गिरी महाराज के सानिध्य में निकाली जाएगी यात्रा
उदयपुरवाटी, कस्बे में स्थित शिशु वाटिका में समरस सनातन यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। यात्रा को लेकर शिवराज जति महाराज, डॉक्टर योगश्री नाथ, रामनारायण दास त्यागी, हेमंत दास महाराज ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर 2024 रविवार को समरस सनातन यात्रा उदयपुरवाटी में 11:00 नांगल में पहुंचेगी। जिसका नांगल नदी पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में समरस सनातन यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। समरस सनातन यात्रा बुधगिरी मढी के महंत दिनेशगिरी महाराज के सानिध्य में निकाली जा रही है। जिसमें आसपास के हजारों श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की गई। इस दौरान कैलाश सैनी, ख्यालीराम गुर्जर, बजरंगलाल सोनी, सुभाष सैनी, अमित जांगिड़, श्यामलाल छिपा, बाबा अशोक सैनी, एडवोकेट लक्ष्मण सैनी, घनश्याम स्वामी, महेश सैनी, पूनम चंद सोनी, मोतीलाल, वीरेंद्र सिंह शेखावत, गिरधारी लाल राठी, जबर सिंह शेखावत, सुशील सैनी, तेजस छिपा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।