झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 94 वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

बगड़, पीरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ में 5 दिसंबर 2024, गुरुवार को 94वें वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उर्वी अशोक पीरामल, जसमां जसानी, सुनील जसानी, पुलोमी देसाई, विश्वांग देसाई, ट्रस्टी समीर एम चिनाय, अर्जुन एस चिनाय, संजना चिनाय धर्मशी, अध्यक्षा अल्पना पीरामल चिनाय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात ट्रस्टी समीर एम चिनाय द्वारा नव निर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, महाभारत पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और राजस्थानी नृत्य मुख्य आकर्षण रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह

कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। एक्सीलेंस अवार्ड और शैक्षणिक पुरस्कार (Academic Awards) के तहत विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अल्पना पीरामल चिनाय ने स्कूल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विद्यालय 94 वर्ष पूर्व स्वर्गीय सेठ पीरामल द्वारा स्थापित किया गया था और वर्तमान में इसका संचालन अल्पना पीरामल चिनाय द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए स्कूल की उपलब्धियों की प्रशंसा की और इसे छात्राओं के सर्वांगीण विकास का प्रमुख केंद्र बताया। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन और छात्रों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। इस आयोजन ने एक बार फिर पीरामल स्कूल के गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य की झलक प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button