झुंझुनूताजा खबर

दो ई-मित्र संचालकों को अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी

झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, नगरपालिका विद्याविहार के कार्मिक विमलेश पिलानियां, सहायक प्रोग्रामर द्वारा 28 नवम्बर को जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निर्देशानुसार 2 ग्राम पंचायत खुडिया और बदनगढ़ के कुल 9 ई-मित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 2 ई-मित्र धारक, निखिल राठौड़ और मनीष कुमार के यहां अनियमितताएं पाई गईं। इन अनियमितताओं के लिए मौके पर ही नोटिस जारी किया गया और शास्ति आरोपित की गई। साथ ही, ग्राम पंचायत भवन बदनगढ़ में स्थित कियोस्क के यहां उचित साफ-सफाई व्यवस्था का अभाव पाया गया, जिसके लिए ई-मित्र संचालक अमित शर्मा को साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया गया।

Related Articles

Back to top button