चूरू, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने उन बीमादारों को दावा प्रपत्र ऑनलाइन सबमिट करने के लिए कहा है, जिनकी पॉलिसी एक अप्रैल 2025 को भुगतान के लिए परिपक्व हो रही है। सहायक निदेशक भंवर लाल जल ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म दिनांक 01.04.1965 से 31.03.1966 तक है, उन बीमेदारों की बीमा पॉलिसी दिनांक 01.04.2025 को भुगतान के लिए परिपक्व हो रही है। उन कर्मचारियों के दावा भुगतान हेतु बीमेदार की एसएसओ आईडी एसआईपीएफ न्यू पोर्टल में समस्त दस्तावेज यथा बीमा पॉलिसी, बीमा पास बुक, पदस्थापन विवरण व अन्य दस्तावेज ई-बैग में अपलोड कर दावा प्रपत्र ऑन लाईन सबमिट करते हुए माह जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक आवश्यक रूप से भिजवाने हैं। इस हेतु बीमेदार की अंतिम बीमा कटौती माह दिसम्बर 2024 तक के वेतन से की जानी है। इस माह के वेतन के बाद पश्चात बीमा कटौती नहीं किए जाने के लिए कहा गया है। बीमेदार के बैंक खाते में परिपक्वता स्वत्व की राशि जमा कराने की कार्यवाही राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा की जाएगी। अतः यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि भिजवाई गयी बैंक डिटेल पै-मैनेजर के अनुसार सही है ताकि राशि सही खाते में जमा हो।