रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा यज्ञ चूरू जिला सचिव त्रिविक्रम अपूर्वा, जिला प्रचारक गीरेन्द्र , नगर प्रचारक नितिन के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ । प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल ने आवश्यक निर्देश दिये। चूरू जिला सचिव त्रिविक्रम अपूर्वा ने यज्ञ की उपयोगिता के बारें में प्रकाश डाला। गीता जयन्ती के उपलक्ष पर गीरेन्द्र द्वारा सभी भैयाओ को गीता के श्लोक का महत्व बताया व सभी को नियमित गीता के श्लोक का वाचन करने का कहा । विद्या मंदिर में सभी भैयाओं को इस अवसर पर पुस्तक भेंट की । श्यामलाल शर्मा ने संगीत मय मंत्रोचारण से परीक्षा यज्ञ सम्पन्न करवाया। परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार बशीर ने परीक्षा में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर नागर प्रजापत, दिनेश कुमार तिवाड़ी, श्यामलाल प्रजापत, पवन कुमार ठठेरा, श्यामसुन्दर ठठेरा, प्रकाश चन्द्र माली, विनोद बालान, जीवण सिंह, औंकार सिंह, बजरंगलाल, गिरधारीलाल, नरेन्द्र प्रजापत, सुरेश गहलोत, संजय इन्दौरिया, मनीष तिवारी, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे ।