जेजेटी यूनिवर्सिटी में नव आगंतुक विद्यार्थियों का किया स्वागत
झुंझुनू, श्री जेजे टी विश्वविधालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम वर्ष बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. के नवागन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में सबसे पहले गुरु मां और पिता होते हैं उनके सपनों को साकार करना विद्यार्थियों का परम कर्तव्य है उन्होंने कहा कि अपने से बड़ों का सम्मान करें गुरु का आदर करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा प्राप्त करें, एडवाईजरी बोर्ड मेंबर डॉ. मधु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दूर दराज से आए विद्यार्थियों को अब निराश होने की जरूरत नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए विद्यानगरी का निर्माण चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने किया है और इसका भरपूर लाभ ले प्रगति के पथ पर आगे बढ़े अपने से बड़ों का सम्मान और छोटों को प्यार देते रहें। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के नव आगंतुक छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी, इस अवसर पर डॉ. अन्जू सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डॉ. रामदर्शन फोगाट, विभाग के प्रिंसिपल डॉ. रामप्रताप सैनी, पी.आरओं डा.रामनिवास सोनी, डॉ. हरीशचन्द्र सिंह, डॉ. जगवीर सिंह, मुकेश कुमार सहित स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।