झुंझुनू, बच्चों के शत-प्रतिशत आधार नामांकन किए जाने के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के झुंझुनू ब्लॉक की ओर से 19 दिसम्बर को इण्डाली एवं 26 दिसम्बर को आजम नगर झुंझुनू में आधार नामांकन शिविर आयोजित किये जाएंगे। ब्लॉक प्रोग्रामर किशोर सिंह ने बताया कि बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति, बच्चे के माता या पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो के साथ स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा।