झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा की झुंझुंनू में नहर लाओ जिला बचाओ न्याय दो रैली 12 फरवरी को

जनवरी माह में होगा जिले भर में जनजागरण अभियान

चिङावा, अखिल भारतीय किसान महासभा की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की बैठक आज चिङावा में किसान महासभा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह कुलहरि देवरोङ व हवलदार हाफिज खान ने की । बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि एक तरफ पंजाब व हरियाणा का किसान शंभु बोर्डर व खनौरी बोर्डर पर कई महीनों से ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान हुए समझौते को लागू करने, एम एस पी को कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर पङाव डाले हुए है किसान नेता दलजीत दल्लेवाल आमरण अनशन पर है केंद्र सरकार गुंगी बहरी बनी बैठी है नोएडा का किसान भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक अधिग्रहित कृषि भूमि के मुआवजे को लेकर आंदोलनरत है । युपी सरकार व मोदी सरकार कान में तेल डाले हुए है देश का किसान अब ओर बर्दाश्त नहीं करेगा । अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव कॉमरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि एक तरफ राजस्थान सरकार इ आर सी पी को लेकर प्रगतिशील कदमों की बात कर रही है जबकि यमुना नहर जल समझौता के बारे में आजतक डी पी आर भी नहीं बनाई है । नहरी पानी के लिए तरसते शेखावाटी के क्षेत्र के किसानों सङकों पर आने के अलावा ओर कोई रास्ता नहीं बचा है । बैठक को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष क्रमशः कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड महेंद्र सिंह कुलहरि, अनिल कुमार टोनी, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के झुंझुंनू जिला महामंत्री कामरेड मनफूल सिंह, चुरू जिला महामंत्री कामरेड राजबीर कुलङिया, किसान महासभा सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड विधाधर गर्सा, कामरेड जसवीर सिंह लांबी जाट,कामरेड रतीराम राव, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, वीरभान सिंह खुडोत, कामरेड शीशराम गोठवाल,मांगेलाल मेघवाल, अनुप कुमार, हवलदार हाफिज खान आदि ने संबोधित किया । बैठक में प्रस्ताव पारित कर हरियाणा के भाजपाई राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगङा द्वारा ऐतिहासिक किसान आंदोलन में 13 महीने बोर्डरों पर डटे किसानों को बदनाम करने के लिए लगाये गये सबसे घृणित बेबुनियाद आरोपों की कङी निंदा की तथा भाजपा से मांग की कि किसानों के प्रति दिखाने भर के लिए तनिक भी हमदर्दी है तो ऐसे घृणित व्यक्ति को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखायें। किसान महासभा की जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी 12 फरवरी को शहीद बालूराम के शहादत दिवस पर झुंझुंनू में नहर लाओ जिला बचाओ न्याय दो रैली निकाली जावेगी । रैली में सन् 1994 के समझौते के अनुसार पुरानी डी पी आर के अनुसार यमुना नहर का पानी झुंझुंनू जिले में लाने, सी2+50 प्रतिशत मुनाफे के साथ एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, गाय के दुग्ध का मूल्य 60 रुपये व भैंस के दुग्ध का मूल्य 80 रुपए प्रति लीटर करने, मंदिर माफी पर काबिज काश्तकारों को खातेदारी अधिकार देने, बिजली वितरण निगमों का निजीकरण बंद करने,तुरंत बिल उपलब्ध करवाने के नाम पर या नये नये प्रयोगों से अनाप-शनाप धन की बर्बादी कर निगमों को घाटे में लाने की मुहीम बंद करने, स्मार्ट मीटर लगाने की भविष्य की योजना पर रोक लगाने, सेटलमेंट के समय भूलवश कृषकों की भूमि दूसरे कृषकों के खाते में दर्ज होने के मामले में न्याय देने हेतु उपखंड अधिकारियों के सामने चल रहे दावों को एक निश्चित समय सीमा में न्याय देने व राष्ट्रीयकृत बैंकों में तीन लाख रुपए से ज्यादा के सी सी ऋण लेने वाले काश्तकारों से निरिक्षण शुल्क के नाम पर वसूले जा रहे नाजायज शुल्क को बंद करने संबंधि मांगें शामिल हैं । रैली की तैयारी में जनवरी माह में जनजागरण अभियान चलाया जावेगा ।बैठक में झुंझुंनू में किसान मजदूर भवन बनाने के लिए सहयोग हेतु टोलियों का गठन किया ।

Related Articles

Back to top button