भठिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर निर्माण को लेकर
चूूरू-जालंधर एनएच-703 पर स्थित चूरू संसदीय क्षेत्र के शहरों में बाईपास निर्माण की भी मांग की
दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर सड़क परिवहन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने बताया कि भठिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण की अनुमति जारी की जानी अति आवश्यक है। परिवहन की दृष्टि से यह कॉरिडोर देश के लिए काफी अहम है। यह गुजरात से पंजाब तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ दूरी व समय की बचत करेगा। इस कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा हमारे चूरू संसदीय क्षेत्र में से होकर गुजरेगा, जो क्षेत्र के विकास में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। यह हाई-स्पीड कॉरिडोर कांडला पोर्ट की दूरी 200 किमी. कम करेगा और ट्रांसपोर्टेशन के लिए अतिरिक्त मार्ग के रूप में अहम साबित होगा। रेलवे की दृष्टि से भी दो रेलवे कॉरिडोर को जोड़ने का काम करेगा।
चूरू से जालधंर तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग-703 बनना है। इस राजमार्ग के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करते हुए 7 मीटर की बजाय 10 मीटर चौड़ाई का किया जाए। साथ ही इस राजमार्ग पर स्थित संसदीय क्षेत्र के शहर नोहर, साहवा, तारानगर व चूरू आदि में बाईपास का निर्माण किया जाए ताकि बढ़ती शहरी आबादी के मध्यनजर भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखा जा सके और आवागमन को सुगम बनाया जा सके।
बड़े प्रोजेक्ट के लिए हम लगातार प्रयासरत, मेहनत अवश्य रंग लायेगी: सांसद कस्वां
पिछले पांच साल से हम इस प्रौजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र के नोहर, भालेरी, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ के हिस्से से नये मार्ग के रूप में निकलेगा। मंत्री महोदय ने इस कॉरिडोर की अनुमति जल्द देने का आश्वासन दिया है। इस कॉरिडोर का 75% हिस्सा राजस्थान में होने से व्यापक पर स्तर पर लाभ मिलेगा।