रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान द्वारा सैनी समाज जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी रविवार 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे चंचलनाथ जी का टीला झूंझुनू धाम के महंत संत श्री ओमनाथ जी महाराज के संत सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के महासचिव गौरीशंकर खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आतिरिक्त राज. पुलिस अधीक्षक जयपुर नन्दलाल सैनी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में एसीजेएम सुश्री मीना गहलोत, समदड़ी पंचायत समिति बीडीओ रितेश सांखला, विधुत विभाग अधिशासी अभियंता वी.एल सैनी होंगे। आयोजन समिति संस्थान तहसील अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया ने बताया कि गरिमामय कार्यक्रम में समाजसेवी व भामाशाह गोविंद प्रसाद मिटावा, उद्योग पति व भामाशाह राधाकृष्ण सुईवाल, सरदारशहर व्यापार व उधोग मंडल अध्यक्ष शिवभगवान सैनी, टेंट व्यवसायी निर्मल सैनी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, चुरु नवचयनित न्यायिक अधिकारी सुश्री आकांक्षा सैनी, लाडनू नवचयनित न्यायिक अधिकारी सुश्री वर्षा टाक व सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पापटाण विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन होंगे। समारोह सहसंयोजक नन्दकिशोर गढवाल ने बताया कि जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों के साथ साथ समाज के संरक्षक ओमप्रकाश टाक, मदनलाल कम्मा, जिलाउपाध्यक्ष हीरालाल खडोलिया, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष तिलोक कम्मा, अशोक वर्मा, सैनी समाज रतनगढ़ अध्यक्ष महेश सैनी, किसनलाल राकसिया, धनराज सैनी, ओमप्रकाश गौड़, मनोज भाटी, गिरधारीलाल राकसिया, बजरंग लाल कम्मा, नवयुवक मंडल तहसील अध्यक्ष सुनील कम्मा, ओमप्रकाश खडोलिया, मोहनलाल गौड़, एडवोकेट महेंद्र गौड़, एडवोकेट। अश्विनी राकसिया,नरेश सैनी, प्रमेश्वर लाल गौड़, कन्हैया लाल गौड़, नगेन्द्र गौड़, हरिप्रसाद गौड़, पवन कम्मा आदि समाजबंधु प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।