सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 27 दिसम्बर शुक्रवार को सीकर आएंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री शर्मा प्रात: 7 बजे अलवर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा जिला परिषद सभागार में स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री शर्मा दोपहर 2.15 बजे सीकर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।