झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविधालय के शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था “बिल्डिंग ब्राइज कोलैबोरेटिव फ्रेमवर्क इन हायर एजुकेशन” रखा गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में इस तरह की आयोजन से जुड़कर स्वयं का एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण करे है। उन्होंने कहा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा प्राप्त करें, एडवाईजरी बोर्ड मेंबर डॉ. मधु गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस सेमिनार में डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर दराज बैठे शिक्षाविद भी एक दूसरे को अपने ज्ञान का आदान प्रदान कर सकते हैं। चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबडेवाला ने कहा कि ऐसे सेमिनार वर्ष भर में समय-समय पर करते रहेंगे, एसी सेमिनार से कार्यक्रम में जुड़ने वाले सभी विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. इलारमरान जयमानी ने उच्च शिक्षा में परिवर्तन के स्वरूप को प्रौद्योगिकी की सूचना तंत्र द्वारा अध्ययन एवं अध्यापन को सुलभ तथा विद्यार्थी केंद्रित कैसे हो विषय पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में डॉ. चेतन डॉ.पंकज दास डॉ.प्रमोद कुमार पांडे आदि ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, विभाग के प्रिंसिपल डॉ. रामप्रताप सैनी, डॉ. हरीशचन्द्र सिंह, सेमिनार संयोजक गीतांजलि गुप्ता डॉ जगदीश सिंह, डॉ शुभ राम, डॉ. जगवीर सिंह, मुकेश कुमार सहित स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे सेमिनार का संचालन डॉ.नाजिया हुसैन ने किया सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।