सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद आरएलपी नेता की कार में आग लग गई। कार में फंसने के कारण आग से बुरी तरह झुलसे कार सवार को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हादसा सुजानगढ़ (चूरू) में शनिवार रात करीब 10:30 बजे लोढसर गांव के पास हुआ।जानकारी के अनुसार आरएलपी नेता हरिराम ओला (40) अपने गांव खुड़ी जा रहे थे। इस दौरान सालासर रोड पर लोढसर गांव के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। वहीं हरिराम ओला की क्षतिग्रस्त कार में आग लग गई। बाहर नहीं निकल पाने के कारण हरिराम बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से बगड़िया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को बगड़िया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।