ताजा खबरनीमकाथानाशेष प्रदेश

ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अंतिम अवसर 21 जनवरी तक

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023

जयपुर, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत गत 2 जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम  11 जनवरी से 17 जनवरी तक भरवाए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस अवधि में ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरा है, उन्हें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने हेतु अंतिम अवसर 18 जनवरी  से 21 जनवरी तक प्रदान किया गया है।

अतः उक्तानुसार अभ्यर्थी ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम समयान्तर्गत भरना सुनिश्चित करें। ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। उक्त संबंध में शेष शर्तें आयोग के प्रेस नोट दिनांक 09 जनवरी, 2025 के अनुसार ही रहेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button