![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-7.43.35-PM.jpg)
उदयपुरवाटी, व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चल रहे राज्य स्तर पर skill exhibition cum compilation का आयोजन किया गया जिसमें पीएम श्री केडिया राउमावि केड झुंझुनूं की छात्रा ट्रेड हेल्थ केयर में स्नेहा खान डिजिटल हॉस्पिटल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय पधारने पर स्नेहा का विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रधानाचार्य नत्थूसिंह जैफ ने बताया जिला स्तर पर दो छात्राओं का चयन हुआ। जिसमें राज्य स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेअर ट्रेड में मोनिका चौधरी को अयोध्या स्थापित राम मंदिर मॉडल एवम् ट्रेड हेल्थ केयर में स्नेहा खान डिजिटल हॉस्पिटल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने पर छात्रा स्नेहा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्किल एग्जिबीशन कम कंपीटिशन व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र में अपने कौशल, ज्ञान, निपुणता को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करती हैं। विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने निरंतर सुधार हेतु प्रेरित करने नवाचार को बढ़ावा देने और व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण के बारे में समग्र जागरूकता अभिवृद्धि हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। उप्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की स्वयं की सृजनशीलता, कल्पनाशीलता, तकनीकी कौशल, कर्म कौशल एवं शिल्प कौशल को वरीयता दी गई। प्रतियोगिता के दौरान सेक्टर से संबंधित मॉडल को प्रदर्शन कर विजेताओं का चयन कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कविता कुमारी, किरण रेप्सवाल, दिव्या भारती कनोड़िया, मुकेश कुमारी, सिकन्दर, प्रकाश बामिल, विनोद कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह झाझडिया, मगनसिंह शेखावत, रजनेश कुमार, पेमाराम, रितु कुमारी, कृष्णा कुमारी, नरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार मीणा, मुखराम नारनौलिया, सुनील कुमार, मुनेश कुमारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मंच संचालन कृष्ण कुमार ने किया।