चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के दिव्यांगजनों को मिली बड़ी राहत, अब बीडीके जिला अस्पताल के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

एसडीएच एवं सीएचसी पर भी विषय विशेषज्ञ डॉक्टर बना सकेंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जारी किए आदेश

झुंझुनूं, अब जिलेभर के दिव्यांग जनों को दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए बीडीके अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दिव्यांग सर्टिफिकेट अब सोमवार और गुरुवार को जिले के किसी भी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विषय विशेषज्ञ से बनवा सकेंगे। इसके लिए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को आदेश जारी कर दिव्यांग जनों को बड़ी राहत प्रदान की है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिलेभर के दूरदराज ग्रामीण अंचल के दिव्यांग जनों को अब तक दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल ही आना पड़ता है जिससे उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही बीडीके अस्पताल में अत्यधिक भार भी बढ़ जाता था। इसको लेकर निदेशालय स्तर से निर्देश मांग कर उच्च स्तर से दिए गए निर्देशों की पालना में सोमवार को सभी जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल और सीएचसी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिव्यांग जनों की जांच व परीक्षण के बाद दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश जारी किए।

यहां पर बन सकेंगे इन श्रेणी के दिव्यांग सर्टिफिकेट
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विषय विशेषज्ञ के वर्तमान पदस्थापन से सोमवार और गुरुवार को बीडीके अस्पताल के अलावा बहरापन के दिव्यांग सर्टिफिकेट जिला अस्पताल नवलगढ़, उप जिला अस्पताल खेतड़ी और सीएचसी पिलानी में बनाए जा सकेंगे। शारीरिक दिव्यांगता के हड्डी और जोड़ रोग श्रेणी में जिला अस्पताल नवलगढ़, एस डी एच चिड़ावा और सीएचसी उदयपुर वाटी में बनाए जा सकेंगे। अंधता संबधी दिव्यांगता के सर्टिफिकेट एस डी एच खेतड़ी, सीएचसी मुकुंदगढ़ और इस्लामपुर बन सकेंगे। मनोरोग श्रेणी के दिव्यांग सर्टिफिकेट जिला अस्पताल नवलगढ़ में भी बनाए जा सकेंगे। इसके बाद ही बीडीके अस्पताल में सभी श्रेणी के दिव्यांग सर्टिफिकेट पूर्व की भांति नियमित रूप से सोमवार और गुरुवार को बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button