झुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा में एक्सईएन कार्यालय खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने

चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में चिड़ावा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर के चिड़ावा में जलदाय विभाग का एक्सईएन कार्यालय खुलवाने की मांग की गई। इसी मौके पर महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा , जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ, जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा, जिला उपाध्यक्ष सुबे. विरेन्द्र कोठारी , सलाहकार डॉ महेंद्र नैहरा, ब्लॉक प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान , युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण ने एकजुट होकर के बताया कि चिड़ावा में जलदाय विभाग के कार्यालय के अनेक गांवों का लगाव होने के बावजूद भी चिड़ावा में एक्सइयन कार्यालय नहीं होने के कारण आयें दिन आमजन को परेशानियां उठानी पड़ती है, इसलिए एक्सइयन कार्यालय सरकार को इसी बजट में खोलना चाहिए।
इस अवसर पर महासचिव सुबे. जयसिंह बराला, उपाध्यक्ष सुबे. जयसिंह काजला, उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा, योगेश डांगी, अनिल डांगी, सत्येंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, सेठी भास्कर, कपिल भालोठिया, संदीप चौधरी, गणेश कुमार, अंकित जाट, सुरजभान, दुर्गाप्रसाद सहित अनेक जाट समाज के पदाधिकारियों ने चिड़ावा जलदाय विभाग में एक्सइयन कार्यालय खुलवाने का मांग पत्र सौंपकर सरकार से बजट घोषणा करवाने की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button