चुरूताजा खबरहादसा

टायर फटने से दौड़ती पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाईवे पर पशु चारे से भरी पिकअप का सोमवार को अचानक टायर फट गया। घटना के बाद सड़क पर दौड़ती पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे की सूचना पर कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका एवं बुधवाली सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल स्वामी मौके पर पहुंचे तथा पिकअप में फंसे 27 वर्षीय चालक को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। वहीं चालक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। घटना तहसील के गांव चैनपुरा के पास की है। मामले के अनुसार सारसर निवासी 27 वर्षीय पालाराम पुत्र सोहनलाल लुहार पिकअप में पशु चारा भरकर रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ आ रहा था कि गांव चैनपुरा के पास दौड़ती पिकअप का अचानक टायर फट गया तथा वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। घटना में पालाराम के चोट आई है, जिसे गोगासर सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी। वहीं मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button