
सीकर, खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी मेले में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव और बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ गार्गी शर्मा के निर्देशन में मानव तस्करी विरोधी इकाई ओर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा खाटूश्याम जी में 28 फरवरी से 11 मार्च तक 41 नाबालिग बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया जिसमें 19 बच्चे और 22 बच्चियां है जिनकी उम्र 7 से 15 वर्ष के बीच है सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़, सदस्य बिहारी लाल बालान ,सदस्य पुष्पा सैनी के समक्ष पेश कर बच्चों को परमार्थ सेवा संस्थान ,कस्तूरबा संस्थान,सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रवेश दिलाया गया , बच्चे अलग-अलग शहर शहर से बताए जा रहे हैं यह कार्रवाई भिक्षावृति उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है टीम में मौजूद मानव तस्करी विरोधी यूनिट से प्रभारी सीआई सुनीता बायल एसआई कृतिका सोनी हेड कांस्टेबल रेखा, कौशल्या, कमलेश,प्रेमप्रकाश ,चाईल्ड हेल्प लाइन से राकेश चिरानिया विनीत, सुनीता,ममता,कृष्णकांत, मनीष,धर्मचंद,आदि शामिल रहे ।