
बगड़, कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को विद्यार्थी और शिक्षकों ने अन्न बचाओ, व्यर्थ नाली में ना बहाओ अभियान की शपथ ली। विद्यालय के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि पीतराम गोदारा जो राजकीय स्कूल से प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त है तथा वर्तमान मे B. E. D. कॉलेज मे प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं ने अन्न बचाओ, व्यर्थ नाली में ना बहाओ, समृद्धि लाओ नाम से मुहिम चलाई है जिसका उद्देश्य भोजन को खराब नहीं करना है हमें थाली में उतना ही भोजन लेना चाहिए जितना हम खा सके। इससे देश मे भूखे रहने वाले लोगों तक भी अन्न पहुँचे। जिसका पूरा लाभ इस अभियान से मिलेगा। हमें अन्न का आदर करना चाहिए। ज्योति विद्यापीठ परिवार ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लगभग 1100 बच्चों एवं शिक्षकों को इसकी शपथ दिलाई। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इसे अपने जीवन में अपनाने तथा अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली। इस अभियान मे अबतक दस हजार से ज्यादा लोग जुड़ गये है। विद्यालय प्राचार्य किरण देवी ने इस नेक काम के लिए गोदारा का आभार व्यक्त किया।