जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को प्रातः 8 बजे से होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के संबंध में सोमवार को मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, भोजन, सीसीटीवी कैमरे, ईटीपीबीएस, पब्लिक एडे्रस सिस्टम, पार्किंग, मीडिया सेंटर, प्रवेश-निकास, टेंट, बैरिकेटिंग, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था संधारण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यादव ने बताया कि बिना वैध पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों व उनके गणना अभिकर्ताओं का प्रवेश व निकासी कॉलेज के गेट नम्बर 3 से होगी तथा मतगणना में लगे कार्मिकों का प्रवेश गेट नम्बर 2 से होगा। अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता तथा मतगणना कार्य में नियुक्त कार्मिक मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल कॉलेज के अंदर मोबाईल आदि नहीं ले जा सकेंगे, साथ ही बीड़ी, सिगरेट आदि तम्बाकूयुक्त पदार्थ और लाईटर, माचिस जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणामों की जानकारी देने के लिए शहर के तीन प्रमुख स्थानों गांधी चौक पार्क, रोडवेज बस स्टेण्ड व मंडावा मोड़ पर डिस्पले स्क्रीन लगाए गए हैं।