राजपूताना शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित श्री राधाकिशन ओमप्रकाश गाड़िया एकेडमी में शनिवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गर्वनर एन.एल. टीबडेवाल ने की। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मदन सिंह गिल थे। सभी अतिथियो ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर टीबडेवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो के सर्वागिंण विकास के लिए प्लेटफाॅर्म आवश्यकता है। अगर बच्चे सभी तरह की गतिविधियो में भाग नहीं लेगें तो इस डीजिटल युग में प्रतिस्पर्धा से पिछड़ जायेगें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गिल ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चो को सांस्कृतिक व खेल जैसे कार्यक्रमो में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को खूब सराहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 250 बच्चो ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जिनमें राजस्थानी, हिन्दी, पंजाबी, हनीफनी सोंग, डीजिटल डांस व अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालिया बजवाई। कार्यक्रम के तहत विद्यालय का ग्रेजूवेशन डे भी मनाया गया। जिसमें यू.के.जी. में सफल विद्यार्थियो को कैप, बुक व प्रशस्ति-पत्र देकर समानित किया गया तथा प्रत्येक कक्षा में प्रथम व द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को भी पुस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिखा शर्मा ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्या रंजना मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय प्रभारी कल्पना खींची ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रवण केजडीवाल, सचिव दिनेश अग्रवाल सहित अभिभावक व विद्यालय के स्टाॅफ मौजूद थे।