मिलेनियम पब्लिक स्कूल बाकरा में
झुंझुनू, आज मिलेनियम पब्लिक स्कूल बाकरा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई। विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। संस्थान के निदेशक सुभाष चन्द्र जांगिड़ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं व अध्यापक, अध्यापिकाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय परिसर में व विद्यालय के बाहरी रास्तों पर साफ सफाई की। इस दौरान सुरेश ढेबाणा, सीताराम बास बुडाना, राजेंद्र, राहुल जांगिड़, महावीर, सावित्री, मुनेश ,पुजा जांगिड़,अंजना सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।