ताजा खबरसीकर

महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में व्यक्तिगत प्रयास से कार्य करें-ठकराल

 जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने महिला एवं बाल विकास अधिकारियोंमहिला पर्यवेक्षकों सहायिकाओं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम साथिन से कहा है कि महिलाओं के कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाअें में व्यक्तिगत प्रयास कर कार्य करे । वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ग्यारह परियोजनाअें की प्रगति समीक्षा बैठक में बाल रहे थे । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही टीकाकरण, समस्त प्रकार की जांचे, आइरन सक्रोज की टेबलेट गर्भवती को नियमित रूप से दिये जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृवन्दन योजना में महिलाओं को प्रोत्साहित किए जाने एवं सुरक्षित मातृत्व दिवस पर प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंमत्रित कर चिकित्सा केन्दों पर ले जाने राजश्री योजना के बारे में दी जाने वाली सहायता की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकतम महिलाओं का कवरेज हो तथा कम प्रगति वाले का कवरेज होता तथा कम प्रगति वाले आंगनबाड़ी केन्द्र दूसरे केन्द्रों से प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करवायें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों एव अन्य विभागीय प्रकरणों के निस्तारण के लिए लाईट्स सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन दर्ज करने के साथ ही वकील नियुक्त करवाकर निस्तररित करवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने आंगन बाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीनों के कार्यशील होने, गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार वितरण बच्चो को किए जाने, आंगन बाड़ी केन्द्रों में सामाजिम, सहभागिता को बढ़ावा देकर जरूरत मन्द बच्चों को केन्द्रों से जोड़ने जिले में कम से कम 300-400 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने, बाल विवाह की रोकथाम के लिए सजग एवं सतर्क रह कर काय्र करने, निरीक्षणों के दौरान निर्धारित नोमर्स की कड़ाई से पालना करने की हिदायत दी। उन्होंन कहा कि आगंन बाड़ी केन्द्रों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए डीएमएफटी में पैसा स्वीकृत कर अन्हे सुढृढ़ बनाया जाएगा। श्रेष्ठ आगंनबाड़ी केन्द्र को जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपनिदेशक आईसीडीएस  राकेश लाटा ने बैठक प्रगति विवरण प्रस्तुत करते हुए मासिक प्रगति विवरण् नियमित भिजवाने, मिनी आंगनबाड़ी केनद्रों के खोलने के प्रस्ताव व जिला कार्यालय में भिजवाने, समय पर केन्द्रों को खोलने, केन्द्रों का निरीक्षण नजदीक के प्रधानाध्यापक से करवाने , प्रियदर्शनी योजना के प्रस्ताव भिजवाने, पौषाहार वितरण में कोई लापरवाही नहीं बरतने, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करने, समस्त महिला प्रर्यवेक्षकों,सीडीपीओ को विभाग सहायिका, कार्यकर्ता, सहयोगिनी के रिक्त पदों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम  सभा की बैठकों में जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता राजेन्द्र चौधरी, समस्त सीडीपीओं , महिला प्रर्यवेक्षकों ,सहायक लोखाधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा ने हिस्सा लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button