आज झुंझुनू हेलीकाप्टर से पहुँचा पार्थिव देह
झुंझुनू, जिले के गांव हरडिया की ढाणी ढहरवाला के रहने वाले जाट रेजीमेंट 2 हवलदार के पद पर कार्यरत राजेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि राजेन्द्र सिंह जम्मू कश्मीर के कूपवाडा (तंगधार) में बर्फ में दबने से शहीद हुए है। शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार दोपहर बाद झुंझुनू पंहुच गई है, जिसें जिला मुख्यालय के इसीएचएस अस्पताल में रखवाया गया है। यहां से सुबह 8 बजे पार्थिव देह शहीद के गावं ले जाई जाएगी, जहां पर सुबह लगभग 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।