चुरूताजा खबर

बेटी सम्मान समारोह कल

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश शाखा के तत्वावधान में

रामगढ़, [शंकर कटारिया ] कस्बे के वयोवृद्ध समाजसेवी, कर्मयोगी भगवाना राम सैनी गौड़ के शतायु होने पर उनके सुपुत्र इटली प्रवासी बजरंग लाल सैनी व परिवार के अन्य सदस्यों के सौजन्य से नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश शाखा के तत्वावधान में स्थानीय आर.एन. रूईया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कल गुरुवार को दोपहर मेें बेटी बचाओ-बेटी बचाओं अभियान के तहत बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुश्री निधि सिंह करेंगी जबकि चूरू नगर परिषद की सभापति पायल सैनी मुख्य अतिथि होंगी। श्रुति फाउंडेशन की संस्थापक श्रुति पोद्दार अति विशिष्ट अतिथि होंगी। इनके अतिरिक्त बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कल्पना तिवाड़ी, शिक्षाविद् व ढ़ांचोलिया एकेडेमी की प्रशासनिक अधिकारी जयंती शर्मा, चूरू के वरिष्ठ अधिवक्ता आशाराम सैनी, चूरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सैनी, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़ सहित अनेक पार्षद व गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि होंगे। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल कटारिया रतननगर ने बताया कि इस मौके पर अनेक बेटियों को सम्मानित किया जायेगा तथा विद्यालय की छात्राओं को स्वेटर वितरित की जायेगी। एसोसिएशन की प्रदेश शाखा की सेमीनार भी आयोजित की जायेगी जिसमें दिल्ली संयोजक जगदीश प्रवार मुख्य वक्ता होंगे तथा प्रदेश भर के अन्य पत्रकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं अभियान पर अपने विचार रखेंगे। सैनी परिवार की ओर से एसोसिएशन से जुड़े मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के माध्यम से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के तहत 200 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये जायेंगे तथा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक काम में न लेने की शपथ दिलाकर छात्राओं व सभी उपस्थित अतिथियों को कपड़े के थैले भी वितरित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button