अंचल में
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया ] कस्बे के इलाके में चारों तरफ व शेखावटी की बात करें तो लगातार तीसरे दिन भी पारा लूटता नजर आया जिससे जीवन अस्त-व्यस्त प्रभावित हो गया। सुबह शाम लोग घरों से बाहर निकलने से बचे। सार्वजनिक और खुले स्थानों पर लोगों के जीवन का एक मात्र सहारा अलाव ही बन गया। शुक्रवार रात्रि से ही सर्दी का प्रकोप इस कदर दिखा की शेखावाटी अंचल के ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में ग्रामीण इलाकों के खेत खलियान और ओस की बूंदे जमी नजर आई। श्रीमाधोपुर क्षेत्र के ढाणी जयराम वाली के गजानंद सैनी ने बताया कि पक्षियों के लिए बनाए परिंडे में बर्फ जम गई। इस तरह जमा कि उस पर मोबाइल रख दिया जिससे वह डूबा नहीं इसको उठा कर देखा तो बर्फ में तब्दील हो गया था ।वहीं हांंसपुर के जीवन राम शर्मा ने बताया कि फोर व्हीलर गाड़ी पर बर्फ जम गई जिससे उतारकर गाड़ी को स्टार्ट किया। वही होल्या का बास किसान गोदाम बुरानियां व तेजपाल बुरानियां ने बताया कि इस सर्दी के कहर से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वही पशुओं को बचाने की जुगत में कई तरह के तरीके अपनाए गए। वहीं इस जुगत में पशुओं को बचाने के लिए एक भैंस के लिए बोरी टॉर्ट से सर्दी से बचाव के लिए उनको पहनाई गई। मौसम विभाग की बात करें तो विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में तेजी से शीतलहर होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिमी भारत में उत्तर पछुआ सर्द हवाओं शीत लहर अधिक होने की संभावना है।