भारत सरकार द्वारा
झुंझुनू, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना, 2019 का कार्य क्रमबद्व रूप से झुंझुनूं जिले में भी प्रारम्भ किया जा चुका है। यह एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्व कार्यक्रम है। आर्थिक गणना में आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त औधोगिक इकाइयों की गणना के साथ – साथ उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति, स्वामित्व, वित्त प्रबन्धन एवं रोजगार इत्यादि से संबंधित सूचनाएं संकलित की जाति है। इस गणना में पारिवारिक उद्यमों सहित समस्त उद्यम जो गैर फार्म कृषि तथा अकृषि क्षैत्र में वस्तुओं व सेवाओं के उत्पादन या वितरण (स्वंय के व्यक्तिगत उपयोग के अतिरिक्त) सें सम्बधित है, की गणना की जायेगी। जिला कलक्टर रवि जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रथम बार आर्थिक गणना कार्य मोंबाईल एप के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा नियुक्त प्रगणकों द्वारा किया जा रहा है। प्रगणक प्रत्येक घर एवं उद्यम पर जाकर सूचनाएं एकत्रित करेंगे। आर्थिक गणना में परिवारों/उद्यमों से जानकारी एकत्रित करेगें। आर्थिक गणना में परिवाराें/उद्यमों से जानकारी सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के प्रावधानों के तहत संकलित की जा रही है। प्रगणकों को सही-सही सूचना उपलब्ध कराना सभी परिवार/उद्यमों का दायित्व है। इसमें प्राप्त सूचनायें पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी।