जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले के प्रभारी सचिव संदीप वर्मा एक मई को जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान: ‘‘न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ का शुभारम्भ करेंगे। प्रभारी सचिव मंगलवार प्रात: 09.30 बजे सिरियासर कलां में अभियान का आगाज करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद संदीप वर्मा दोपहर एक बजे जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे, जिसमें वे मुख्यमंत्री महोदय के जन संवाद के दौरान प्राप्त परिवादों, सीएम हैल्पलाईन एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों, राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।