कोरोना जागरूकता को लेकर भी बनाये चार्ट
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] लॉक डाउन के दौरान मिल रहे अतिरिक्त समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत लोहा के शिक्षकों ने ग्राम पंचायत स्तरीय चार्ट निर्माण कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी रुचि के विषय पर आधारित चार्ट बनाये । कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास द्वारा वर्तमान समय का रचनात्मक सदुपयोग करने के आह्वान पर आयोजित प्रतियोगिता में 25 शिक्षकों ने सहायक सामग्री के रूप में 36 उपयोगी चार्ट्स घर बैठे बनाये और पीईईओ क्षेत्र के वाट्सएप समूह में प्रेषित किये । इनमें से जहां कुछ चार्ट पाठ्यक्रम से सम्बन्धित हैं वहीं दस चार्ट कोरोना महामारी के प्रति सावधान करने वाले भी हैं । प्रतियोगिता निर्णायक सीबीईओ लालचन्द वर्मा के अनुसार प्रथम स्थान पर नरेन्द्र सांकृत्य और मंजू शर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर महेन्द्र जांगिड़ व प्रियंका गर्ग तथा तृतीय स्थान पर आशंका, लोकेश महर्षि व विपिना कुमावत रहे । इसी क्रम में पंचायत स्तरीय पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता के लिए शिक्षक घर बैठे अपनी रुचि की पुस्तक का अध्ययन कर समीक्षा भी लिखकर प्रेषित कर रहे हैं । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालचन्द वर्मा ने इस अभिनव प्रयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में मिले अतिरिक्त समय को इस प्रकार अध्ययन और सृजनात्मक कार्यों में लगाने से जहां मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है वहीं कार्य में जुटे रहने की निरन्तरता भी बनी रहती है ।