56 पुलिस जवानों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
सिंघाना,[नरेंद्र स्वामी] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने आज सोमवार को पुलिस थाने के पुलिस जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डाक्टर रामकला यादव ने बताया कि कोरोना महामारी व मौसमी बीमारी के चलते शनिवार को सीएचसी से 5 सदस्य की टीम सिंघाना पुलिस थाने पहुंची। टीम के सदस्य प्रदीप यादव, अनिल कौशिक, अन्ना मैथ्यू ने 56 पुलिस जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस जवानों की बीपी, शुगर सहित आवश्यक जांच की गई। साथी पुलिस जवानों को वर्तमान समय में खानपान सहित स्वास्थ्य के संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। इस मौके पर एसएसओ प्रमोद चौधरी ने सभी पुलिस जवानों को स्वस्थ रहकर कोरोना में अपनी भागीदारी निभाते हुए जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए।