बाघोली, गांव की एक हजार आबादी की ढ़ाणी खानेड़ी में चार दिन से टैंकरों की सप्लाई बराबर नही होने पर ग्रामीणों ने युवा नेता राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ के नेतृत्व में जलदाय विभाग व ठेकेदार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रर्दशन किया। तसीड़ ने बताया कि बाघोली पंचायत में 16 टेंकर से पिछले दिनों बढ़ाकर 20 टैंकरों की पानी की सप्लाई शुरू कर दी। उसके बाद भी खानेड़ी की ढ़ाणी में दो टंकी पंचायत की बनी हुई है उसमें नियमित सप्लाई नही दी जा रही है। चार दिन में तो सप्लाई ना की बराबर हुई है।जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। पूर्व सरपंच भगवान सिंह ने बताया कि खानेड़ी की ढ़ाणी में दो टंकियों में एक दिन छोडक़र एक दिन पानी टंकियों में डाला जा रहा है बाघोली गांव में 12 टैकरों की सप्लाई बराबर दी जा रही है। चार टैंकरों की रामनगर में बराबर पानी की सप्लाई दे रहे है। कुछ लोगो अपने घरों में पानी डलवाना चाहते है वो नही डाला जा रहा है सरकारी टंकियों में ही पानी डालते है। एईन अशोक गुप्ता का कहना है कि बाघोली पंचायत में 16 टैंकरों की सप्लाई हो रही है मेरे पास कोई भी शिकायत नही है । जहा पानी डालते है वहा पर पटवारी, ठेकेदार व ग्रामीणों की निगरानी में डाला जा रहा है। विरोध करने वाले, मुकिम, सोहनलाल, पूर्व पसस अरूण सैनी, कालुराम, महेश , राकेश आदि मौजुद थे।