जिला कलेक्टर झुंझुनू को
झुन्झुनूं, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में जिला कलेक्टर यूडी खान को ज्ञापन सौंपकर महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत स्वामी सेही से अगवाना खुर्द आम रास्ते के बीच राजकीय रिकॉर्ड में दर्ज जर्जर अवस्था में पुराने कुए को मिट्टी से भरवा कर समतल करवाने का अनुरोध किया है। आदर्श समाज समिति इंडिया के वरिष्ठ सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता पवन मेघवाल ने बताया कि सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्वामी सेही में अगवाना खुर्द से स्वामी सेही के बीच आम रास्ते पर खसरा नंबर 187 में जीर्ण शीर्ण अवस्था में एक पुराना गै.मु़. कुआ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। जर्जर अवस्था में उक्त कुआ खसरा नंबर 187 राजकीय खाते में दर्ज रिकॉर्ड है। यह कुआ आम रास्ते के बीच में है और काफी वर्षों से सूखा पड़ा है। यहां कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सभी पंचायतवासियों व क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से उक्त पुराने जर्जर कुए को मनरेगा योजना के तहत मिट्टी से भरवा कर समतल करवाने का निर्णय लिया है ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना ना घटित हो। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर शेखावाटी क्षेत्र की लाइफ लाइन काटली नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर नदी के मार्ग को पुनः चालू करने का अनुरोध किया है। नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है। शेखावाटी क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर और पर्यावरण को बचाने के लिए आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा काटली नदी बचाओ अभियान शुरू किया गया है। ज्ञापन देने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, पवन मेघवाल, विधि सलाहकार संजीव कुमार सिंघल, महेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे