रींगस से पैतृक गांव बावड़ी तक युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
बावड़ी में शहीद दीपचंद वर्मा की सैन्य सम्मान से की अंत्येष्टि
रींगस से बावड़ी तक लगी वाहनों की कतार
सीआरपीएफ के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
बावड़ी(अरविंद कुमार) सीकर जिले के खण्डेला पंचायत समिति के बावड़ी ग्राम में सीआरपीएफ के जवान शहीद दीपचंद वर्मा की पार्थिव देह को सैनिक सम्मान से उनके पैतृक गांव बावड़ी लाई गई जैसे ही शहीद की पार्थिव देह घर पहुंची शहीद की वीरागंना सराेज देवी व परिवार के लोग बिलखने लगे। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। इससे पूर्व रींगस कस्बे के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने लाडले की झलक पाने उमड़ पड़े। जहां से युवाओं द्वारा तिरंगे के साथ बाईक रैली निकाली गई। शहीद की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई वहीं रींगस नगरपालिका कार्यालय के समीप ब्राह्मण महासभा समिति, युवा विकास मंच एवं रींगस प्रेस क्लब की ओर से शहीद दीपचंद वर्मा को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। रींगस से पैतृक गांव बावड़ी तक शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों द्वारा शहीद दीपचंद अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि गगनभेदी नारे लगाए गए। सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पूर्व जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। शहीद की अंतिम यात्रा में करीब 2 किलोमीटर लंबा कारवां देखकर सभी की आंखें नम हो गई। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में बावड़ी के दीपचंद वर्मा शहीद हो गए। वे सीआरपीएफ में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। शहीद के 8 वर्षीय जुड़वा पुत्र विनय और विनीत ने शहीद की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। शहीद दीपचंद वर्मा की पार्थिव देह जिस तिरंगे में लिपट कर आई थी वह तिरंगा सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल के द्वारा शहीद के पुत्रों को प्रदान किया गया। तिरंगा लेते समय दोनों पुत्रों के मासुम चेहरों पर आतंकीयों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। शहीद हुए सैनिक कि अंतिम विदाई में पहुंचे शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा,सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक महादेव सिंह खंडेला, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील, उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ,तहसीलदार सीमा चौधरी, सीआरपीएफ के राजस्थान सेक्टर आईजी विक्रम सहगल, डिप्टी कमांडेंट महेन्द्र सिंह वर्मा, एसीपी सुरेंद्र,आरएएफ़ आईसी सूरज सिंह पायल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल आदि ने शहीद की शहादत को नमन किया। ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर करने, विद्यालय में शहीद स्मारक बनाने, विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने व शहीद के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील ने कहा कि माँ भारती का लाल देश सेवा करते हुए शहीद हुआ है इस बात का गर्व है।