जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
झुंझुनू, श्रम कानूनों में श्रम विरोध संसोधन रोकने को लेकर केंद्रीय श्रम सांगठनो ने आज पुरे देश में बाहरसूत्री मांगो के समर्थन में विरोध दिवस मनाया। जिला कलेक्ट्रेट पर श्रम संगठनो के नेताओ ने नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया तथा प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्ट्रेट से मिलकर जिले के श्रमिकों की स्थिति रखी। कोवीड 19 में लॉकडाउन के कारण बंद हुए उधोग धंधो से हुए भारी संकट को देखते हुए श्रम संघठनो ने सभी नागरिको के खाते में 7500 रु डालने एव प्रत्येक नागरिको को 10 किलो अनाज व 1 किलो दाल, चाय-चीनी प्रतिमाह मुफ्त देने तथा नरेगा में 200 दिन काम एव 200 रु प्रतिदिन देने, सार्वजानिक उधोग धधो को बेचना बंद करने, महंगाई भत्ता जारी करने, सभी कामगारो को पूरा वेतन देने ,महंगाई को रोकने, बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग रखी। विरोध दिवस पर बिरदु राम सैनी, गजराज कटेवा, सी.डी. यादव राजेंद्र सिंह मेहला, ओमप्रकाश, रामावतार, राजेंद्र, बनवारी जाट, राजवीर, तेहर सिंह, महेंद्र सिंह, जयसिंह आदि उपस्थित रहे।