निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चूरू को भेजा ज्ञापन
तारानगर,[विशाल आसोपा] वार्ड नं. 19 के मतदाताओं ने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चूरू को एक ज्ञापन भेज कर आगामी निकाय चुनावो की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया। अपने ज्ञापन में लिखा कि परिसीमन के आधार पर वार्ड नंबर 18 तारानगर नगर पालिका के आगे मुख्य सड़क से दक्षिण की तरफ स्थित है उक्त सड़क के उत्तरी तरफ एक भी घर स्थित नहीं है फिर भी प्रगणक ने जानबूझकर राजनीतिक दबाव में वर्तमान वार्ड नंबर 19 में स्थित घरों को जो कि वार्ड नंबर 18 से काफी दूर स्थित है नगर पालिका के आगे सड़क के उत्तरी तरफ महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क के नजदीक है वार्ड का परिसीमन देखने से भी स्पष्ट है कि उक्त घर वार्ड नंबर 19 में स्थित है और वार्ड नंबर 18 व 19 के प्रगणक को 01.07.2020 को 232 नाम वार्ड नंबर 18 की मतदाता सूची में दर्ज होने का अवगत करा दिया गया था और वार्ड के लोगों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से वार्ड नंबर 19 की मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निवेदन किया था जिस पर वार्ड नंबर 18 व 19 के प्रांगणक ने 3 जुलाई 2020 के बाद वार्ड नंबर 19 की मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आश्वासन दिया लेकिन उक्त लोगों ने राजनीतिक दबाव के कारण सिर्फ 72 नाम ही क्रम संख्या 3 से 19, 170 से 223 तक वार्ड नंबर 19 में जोड़ने के लिए आवेदन किया है 160 नाम अभी भी वार्ड नंबर 18 के मतदाता सूची में दर्ज है वार्ड नंबर 19 के लोगों के साथ राजनीतिक दबाव से जानबूझकर अपने मताधिकार से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान वार्ड नंबर 18 की मतदाता सूची में उपरोक्त नाम क्रम संख्या 3 से 19, 22 से 232, 323 से 327 कुल मतदाता 232 दर्ज है। मतदाताओं ने बताया कि उक्त सभी नाम वार्ड नंबर 19 में है जो गजट नोटिफिकेशन में है वह माननीय राजस्थान हाई कोर्ट ने भी इसे बहाल रखा है मतदाताओं ने उक्त गड़बड़ी को ठीक करने व इनमें लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात भी लिखी ।