कोरोना संक्रमण के कारण
झुंझुनूं, चंचल नाथजी के टीले पर सावन की हरियाली तीज के दिन 23 जुलाई को चिमन नाथजी महाराज की 34वीं बरसी मनाई जाएगी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष नाथजी के टीले पर भीड़ जमा होने वाले किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं किए जाएंगे। टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष की तीज पर संत चिमननाथ महाराज की बरसी मनाई जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार व प्रशासन की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए जागरण व भंडारे का अयोजन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह चिमननाथ महाराज की समाधी स्थल पर पूजा की जाएगी। उन्होंने भक्तों से गुरु महाराज की पूजा अर्चना घर पर ही करने का निवेदन किया है। आयोजन में सैकड़ों की तादाद में साधु संत एवं झुंझुनूं शहर सहित आस-पास के गांवो एवं चूरू, सीकर से महाराज के शिष्य शिरकत करते हैं हजारों की संख्या में लोगों का भंडारे का आयोजन किया जाता है परन्तु इस बार स्थगित कर दिया गया है।