गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में
झुंझुनू, आज गांव माखर में अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में राजेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा के सौजन्य से श्रावण मास में गायत्री यज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के एच आर गुप्ता व प्रशान्त शर्मा ने किया। गायत्री परिवार के प्रवक्ता गुप्ता ने बताया कि आज चारों तरफ दुष्टों एवं धूर्तों का बाहुल्य है, तथा सच्चे एवं सत्पात्रों का भारी अभाव होता जा रहा है। ऐसे में युग ऋषि पँ. श्रीराम शर्मा आचार्य ने संस्कार परम्परा को पुन: स्थापित करते हुए पूर्व में प्रचलित 16 संस्कारों के साथ 2 नये संस्कार और जोड़ दिये गयें हैं। जन्म दिवस संस्कार और विवाह दिवस संस्कार। संस्कार परम्परा के अन्तर्गत मनुष्य मे व्याप्त दोष दुर्गुणों एवं कषाय कल्मषों व कुविचारों को हटाकर सद्गुण़ों एवं सुसंस्कार स्थापित करने की प्रेरणा सन्निहत है। संस्कार परम्परा के माध्यम से व्यक्ति को नर से नारायण, पुरुष से पुरूषोतम व मानव से महामानव बनाया ज सकता है।