तारानगर उपखंड कार्यालय पर
चूरू(जगदीश प्रजापति) , अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आवान पर तारानगर तहसील कमेटी ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने टिड्डीयों के नियंत्रण के लिए समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका हरजाना किसानों को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर टिड्ड़ियों के नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम उठाए और किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करके विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जावे। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप सहारण ने कहा कि सरकार किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम तुरंत जारी करवाये और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करें। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील मंत्री अशोक शर्मा ने बताया की बिजली के बिलों के नाम पर हो रही जनता की लूट को तुरंत बंद करें, बढाए गए स्थाई शुल्क को कम किया जावे और अघोषित बिजली कटौती बंद की जावे। सरकार 14 सूत्रीय मांग पत्र की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष विक्रम सोनी, रामस्वरूप सारण, गणपत ईशराण, देवीदयाल डुडी, मनीराम यादव, कन्हैया लाल शर्मा, आसाराम,गोपी राम पुरोहित ईश्वर सुंडा, विजय गोस्वामी, मुकेश शर्मा रेडी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।