राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष में
रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष में कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग जयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह के तीसरे दिन आज मंगलवार को नगरपालिका सभागार में सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तहसील संयोजक हरिप्रकाश इंदौरिया, सह संयोजक नवीन वर्मा, अधिशासी अधिकारी भगवानसिंह राठौड़ मंचस्थ अतिथि थे । पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार ने कहा कि गांधीजी का सपना था स्वच्छ भारत। हम सबको मिलकर इस सपने को साकार रूप देना है। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम व कोरोना काल में सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना की। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक हरिप्रकाश इंदौरिया व सह संयोजक नवीन वर्मा ने स्वच्छता के प्रति चेतना, अस्पृश्यता व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में गांधीजी के योगदान पर प्रकाश डाला। अधिशासी अधिकारी भगवानसिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सफाईकर्मियों को मास्क, साबुन आदि प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्काउट सचिव नरेंद्र स्वामी, सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर सहित सफाईकर्मी व अन्य कार्मिक उपस्थित थे। संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया।